उधारी का पैसा मांगने पर मारपीट 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। शहर के समदनगर में उधारी का पैसा मांगने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत लेकर पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक गौसिया होटल के पीछे, नदी नाका परिसर के रहने वाले ताहेरा यार मोहम्मद चौधरी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि समद नगर के रहने वाले परिचित मारूफ यार मोहम्मद चौधरी ने 7 लाख 33 हजार रूपये उधार लिया था।  6 अक्टूबर करीब रात 10 बजे उसके घर पर उधारी का पैसा मांगने गये थे। इस दरमियान नाजमा चौधरी व मारूफ चौधरी और परवीन मारूफ चौधरी तीनों मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। वही पर दूसरे पक्षकार नाजमा मारूफ चौधरी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि ताहिरा यार मोहम्मद चौधरी, जाकीर यार मोहम्मद चौधरी ने मिल्लतनगर स्थित आशियाना अपार्टमेंट के रहते घर में जबरन घुस गये और ताहिरा ने कहा कि तुम्हारा पति मेरे पति से पैसा लिया है। मेरा पैसा क्यो वापस नहीं दे रहे हो। इस प्रकार से धमकाया और धक्का मुक्की व मारपीट करने लगे। शहर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट