टैक्स बकाया संपत्तियों पर पालिका की कार्रवाई

9 दुकानें सील, दो इमारत के कटे पानी कनेक्शन

भिवंडी।। भिवंडी पालिका प्रशासन ने संपत्ति टैक्स बकायादारों के खिलाफ एक्शन मोड़ में है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने जिन संपत्ति पर घरपट्टी व पानी पट्टी टैक्स बकाया है। ऐसी संपत्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किये है। जिसके फलस्वरूप अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके व उपायुक्त सचिन माने के मार्गदर्शन में संपत्ति कर बकायादारों के खिलाफ सतत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में प्रभाग समिति -2 के सहायक आयुक्त फैसल तातली के आदेशानुसार कार्यालयीन अधीक्षक मकसूम शेख व टैक्स इंस्पेक्टर गणेश कामडी ने वसूली क्लर्को के साथ अपने कार्यक्षेत्र के दो इमारतों के पानी कनेक्शन खंडित कर पांच पानी की इलेक्ट्रॉनिक मोटरें जब्त कर ली है। वही पर भूभाग क्रमांक -8 के घर नंबर 2758/0 पर 3 लाख 80 हजार 950 रूपये संपत्ति टैक्स बकाया था। मकान मालिक द्वारा बकाया संपत्ति का भुगतान नहीं किया गया था। तदुपरांत पालिका अधिकारियों ने इमारत की 9 दुकानों में ताला लगाकर सील कर दिया है। कल्याण रोड़ स्थित ब्लू स्ट्रोन नामक बहुमंजिली इमारत पर संपत्ति टैक्स करोड़ों रूपये बकाया होने के कारण टैक्स इंस्पेक्टर गणेश कामडी के साथ कार्यालयीन अधीक्षक मकसूम शेख ने इमारत के चारों तरफ वसूली क्लर्क के माध्यम से लाउडस्पीकर लगाकर बकाया संपत्ति टैक्स भरने के लिए आह्वान किया‌। इसके साथ- साथ उक्त इमारत के मालिकों को चार दिन के भीतर करोड़ो रूपये बकाया टैक्स भुगतान करने के लिए अल्टीमेटम दिया है। बकाया संपत्ति टैक्स का भुगतान ना करने पर इमारत सील करने के लिए चेतावनी भी जारी की है। इस कार्रवाई से पूरे परिसर में हड़कप मचा हुआ है। वही पर सहायक आयुक्त फैसल तातली ने संपत्ति धारकों से अपील की है कि बकाया संपत्ति का टैक्स का भुगतान करें अन्यथा संपत्ति टैक्स बकाया होने पर आपके संपत्तियों पर कार्रवाई की जायेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट