ATM की हेरीफेरी कर 25 हजार की ठगी

भिवंडी।। भिवंडी के वलगांव स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गये एक युवक का ठगबाजों द्वारा एटीएम की हेराफेरी कर बैक से रूपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है। युवक की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने एटीएम मशीन से पैसा निकालने के समय मौजूद दो अज्ञात ठगबाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ओवली गांव निवासी आदित्य किशोर पाटिल 3 अक्टूबर को शाम साढ़े 6 बजे के करीब वलपाडा स्थित यूनियन बैंक के एटीएम मशीन से पैसा निकालने गया था। इस दरमियान एटीएम मशीन कैंपस में पहले से पैसा निकाल रहे दो अज्ञात व्यक्तिओं ने हाथ की चालाकी से उसका एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर उसके बैक खाता से 25 हजार रूपये निकाल कर ठगी की। बैक खाते से रूपये निकालने के बाद इस बात की बैक जाकर चौकसी की। तब जाकर उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुआ है। पुलिस ने अज्ञात ठगबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट