प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का करेंगे उद्घाटन - एडवोकेट हर्षल पाटिल

भिवंडी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आगामी गुरुवार 19 अक्टूबर 2023 को महाराष्ट्र के 500 ग्राम पंचायतों में प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का उद्घाटन करेंगे। इस प्रकार की जानकारी भिवंडी भाजपा शहर अध्यक्ष एडवोकेट हर्षल पाटिल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसके साथ उन्होंने कहा कि  अब तक राज्य की 28 हजार ग्राम पंचायतों में कोई कौशल विकास केंद्र नहीं था। कौशल विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत ही गहन विषय है। प्रधानमंत्री मोदी की संकल्पना के अनुरूप राज्य की महायुति सरकार ने महाराष्ट्र की 500 ग्राम पंचायतों में भिवंडी तहसील के अंबाडी, कोनगांव,कौशल विकास केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया है।  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस तथा उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व में यह योजना पूरी हुई है और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगें।

युवाओं को रोजगार के लिए अपने गांव से शहर की ओर पलायन न करना पड़े इसके लिए कौशल केंद्र की अवधारणा महत्वपूर्ण है। भविष्य में राज्य में इन केन्द्रों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी। एडवोकेट हर्षल पाटिल ने यह भी बताया कि चूंकि यह कार्यक्रम राज्य स्तर पर होगा इसलिए कौशल विकास के साथ-साथ उद्योग,राजस्व, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग इस योजना में भाग लेंगे। राज्य सरकार प्रत्येक गांवों में उद्घाटन स्थल पर इंटरनेट सुविधा, स्क्रीन का निर्माण, बिजली आपूर्ति जैसी सभी सुविधाएं प्रदान करेगी। इस योजना में विश्वकर्मा योजना से संबंधित लाभार्थियों और ऐसे हितधारकों को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट