नवरात्रि के चौथे दिन भक्ति - रस में डूबे श्रद्धालु

नवरात्रि के चौथे दिन भक्तों ने मां के चरणों में झुकाया शीश, किया दर्शन- पूजन 

शाहगंज । सुइथाकला  विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत बसौली में शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन देवी धाम बसौली में शीतला माता माता रानी के भक्तों और श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति भाव से युक्त होकर  माँ के चरणों में  शीश झुकाया और पूजा अर्चना किया ।पूजा की दुकानें जगह-जगह सजी थीं जहां लोग पूजा- पाठ की सामग्री खरीद रहे थे । भक्तों में विशेष आस्था, श्रद्धा और भक्ति भाव देखने को मिला।  आस्था प्रकट करने के लिए दूर-दूर से आए हुए भक्तगण भक्ति रस में इस कदर डूबे हुए थे जैसे उनके तन मन और अंतरात्मा में भक्ति का  खुमार चढ़ा हुआ था। मंदिर के पुजारी पंडित रमेश तिवारी ने बताया कि इस दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप कुष्मांडा माता की पूजा-अर्चना की जाती है।मां कुष्मांडा अष्टभुजाओं की देवी कहलाती हैं । मान्यता है कि जो साधक नवरात्रि के चौथे दिन माता रानी की पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही जातक का बु्द्धि, विवेक और यश बढ़ता है। उन्होंने कहा कि मां की कृपा उनके ऊपर विशेष रूप से होती है जो तन मन धन से अपने आप को मां के चरणों में समर्पित कर देते हैं। मां के चरणों में अपार शक्ति होती है जिससे संपूर्ण ब्रह्मांड का संचालन होता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट