
16 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 603 नामांकन दाखिल दो ग्राम पंचायतें निर्विरोध
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 21, 2023
- 270 views
भिवंडी।। तालुका के 16 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए कुल 603 नामांकन जमा हुआ है। जिसमें सरपंच पद के लिए 72 उम्मीदवार और उपचुनाव के लिए 9 सदस्यों का नामांकन भी शामिल है। भिवंडी तालुका के राहनाल, कालवार, कटाई, खोणी के साथ-साथ भोकरी,गोवे, पायगांव, दिवे केवानी, वडुनवघर, मोरनी, कुसापुर और अनुसूचित क्षेत्र में शामिल महालुंगे, वज्रेश्वरी, नंदीठाणे, पहारे, चिंचवली तर्फे कुंदे कुल 16 ग्राम पंचायतों पर सरपंच एवं सदस्य के 175 जबकि दापोडे, खंडवाल, तलवाली, अर्जुनाली के ग्राम पंचायत में 9 सदस्य पदों के लिए चुनाव हो रहे है। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिनों तक 184 सदस्य पदों के लिए 531 नामांकन और 16 सरपंच पदों के लिए 72 नामांकन दाखिल किए गये है।इनमें से महालुंगे और मोरनी पुनर्वास बस्ती गांवों में सरपंच और सदस्य पदों के लिए निर्विरोध चुने गये है। इसी तरह दापोड़े ग्राम पंचायतों के 5 सदस्य निर्विरोध चुने गये है
अब 163 सदस्य पदों के लिए 580 उम्मीदवार और 14 सरपंच पदों के लिए 72 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर चुके है और 25 अक्टूबर तक नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद असली लड़ाई साफ होगी।
रिपोर्टर