
हाइवे के 3 लुटेरे गिरफ्तार लूटा हुआ माल भी बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 22, 2023
- 314 views
भिवंडी।। मुंबई - नासिक हाइवे पर आऐ दिन लूट, छिनौती, जबरन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन लुटेरे को कोनगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा हुआ माल भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अन्य अनुसार कल्याण रेल्वे स्टेशन से गणेश गाडे को बैठा कर उसके बताऐ गये स्थान पर ना छोड़ते हुए उसे एम आय डी सी के समीप खाड़ी किनारे ले जाकर अंधेरे में मारपीट की किया और जबरन उसका पर्स, मोबाइल फोन, कान की बाली छीन लिया। इस लूट व मारपीट की शिकायत उसने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज कराया था।
भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले, सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार, कोनगांव पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र पवार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक (अपराध) दिप बन्ने, सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव चुंबले, पुलिस हवलदार पाटिल, घोडसरे,पाटिल, वाकसे,सालुंखे, जाधव, पाटिल गायकवाड़ और खडसरे की टीम ने तांत्रिक पद्धति से जांच कर नांदिवली, कोसलेवाडी में रहने वाले तथा इस अपराधिक घटना को अंजाम देकर भागने की कोशिश कर रहे सुनिल काशीराम राठौड़ (19),आकाश सुभाष राठौड़ ( 20) और राहुल रमेश राठौड़ (19) को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इनके पास से अपराध करने में इस्तेमाल की गई ऑटो रिक्शा, जबरन चोरी की गई रकम,मोबाइल फोन और सोने की बाली बरामद कर ली है। वही पर तीनों को कोर्ट ने 23 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
रिपोर्टर