पत्नी ने मांगा स्टूल तो पति ने की जान से मारने की कोशिश
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Oct 28, 2023
- 101 views
कल्याण : पत्नी द्वारा स्टूल उठाने के लिए कहना पति को इतना नागवार लगा कि उसने पत्नी को फाँसी पर लटकाकर जान से मारने का प्रयास किया । मानपाड़ा पुलिस ने निर्दयी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।
बता दे कि आठ महीने पहले जळगाव निवासी खुशाल जाधव का विवाह तनीषा के साथ हुआ था । विवाह के पश्चात वे दोनों कल्याण पूर्व के मलंग रोड़ इलाके में स्काई एबियंस सोसायटी के पहले मंजिल पर रहते है । खुशाल बेरोजगार है 22 अक्टूबर को जब पति-पत्नी गांव गए तो तनीषा की गर्दन पर उसके चाचा ने एक अजीब निशान देखा इस बारे में उसके मामा ने जब तनीषा से पूछताछ किया तो उसने जो सच बताया वह सुनकर उसके चाचा अचंभित रह गए तनीषा ने बताया कि 16 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे वह घर पर काम कर रही थी। उसने अपने पति खुशाल से कहा कि वह घर की सफाई करना चाहती है और पति से लोहे का स्टूल उठाकर गैलरी में रखने को कहा । बस इतना कहते ही खुशाल ने अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया और कहा कि तुम हमेशा मुझे कुछ न कुछ काम करने के लिए कहती रहती हो आज तुम्हारी आवाज बंद कर दूंगी । इतना कहकर खुशाल ने गैलरी में कपड़े सुखाने के लिए बांधी गयी रस्सी निकाली और तनीषा को रस्सी के सहारे पंखे में लटकाकर उसकी हत्या करनी चाही, परंतु किसी तरह तनीषा ने खूद की जान बचा ली । सारी हकीकत जानकर उसके मामा ने जळगाव के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराना चाहा पर पुलिस ने उन्हें स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने को कहा । तत्पश्चात तनीषा अपने मामा के साथ मानपाड़ा पुलिस स्टेशन पहुची और उसने अपने ऊपर हुए जुल्म की शिकायत दर्ज करा दिया । मानपाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी गणेश भुवाड मामले की जांच कर रहे हैं । मानपाड़ा पुलिस ने जलगांव भाग गए खुशाल को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम नियुक्त की है। पुलिस ने बताया कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
रिपोर्टर