
सरदार पटेल की जयंती 'एकता दिवस' के रूप में बड़े धूमधाम से मनाई जायेगी: इंजीनियर धर्मेंद्र वर्मा
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Oct 30, 2023
- 198 views
पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा होंगे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
शाहगंज। अखंड भारत के निर्माता ,भारत के लौह पुरुष, देश के प्रथम गृह मंत्री व प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने को लेकर सुईथाकला ब्लॉक मुख्यालय के निकट श्रीमती समला देवी जन कल्याण इ.मीडिएट कॉलेज रुधौली में तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी इंजीनियर धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि 31 अक्टूबर को देश भर में लौहपुरुष सरदार पटेल की 148वीं जयंती मनाई जाएगी जिसके क्रम में इस कॉलेज में देश की एकता के प्रतीक सरदार पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सकुशल सफल बनाने की अपील की। इं.वर्मा ने बताया कि लौह पुरुष के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा , विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ऊर्जा एवं नियोजन राज्य मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, मुंगरा बादशाहपुर के विधायक पंकज पटेल तथा पूर्व विधायक सुषमा पटेल की उपस्थिति रहेगी।कार्यक्रम को सुंदर रूप देने में सहयोगियों हरिराम वर्मा, विनय कुमार वर्मा जिलाध्यक्ष उ. प्र. मा .शिक्षक संघ( अटेवा),राम आशीष वर्मा प्रधानाचार्य, आलोक वर्मा, विन्दे वर्मा, आलोक सरोज,जयचंद वर्मा, रविशंकर बिंद,अमित वर्मा, सिद्धार्थ वर्मा ,रामचरन बिन्द, वेद प्रकाश वर्मा ,सुरेश वर्मा का विशेष योगदान रहा। क्षेत्र वासियों का कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग मिला।
रिपोर्टर