नाबालिक विवाहिता लड़की की मौत मामले में ससुराल वालों की पिटाई
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Nov 06, 2023
- 93 views
कल्याण : नाबालिक लड़की के आत्महत्या मामले में परिजनों का आरोप है कि लड़की तीन महीने से लापता थी । उसकी जबरन शादी कराई गई उसे लगातार ब्लैकमेल किया जाता था बाद में उसकी हत्या कर दी गई । जब लड़की का शव रुक्मिणीबाई अस्पताल पहुंचा तो लड़की के परिजनों ने लड़के और उसके रिश्तेदारों के साथ मारपीट की और लड़के के चेहरे पर कालिख पोत दी। टिटवाला पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
बताते चले कि पुणे के निगड़ी इलाके में रहने वाले राजेंद्र रणदिवे की नाबालिग बेटी ढाई महीने पहले अचानक गायब हो गई , फिर अचानक लड़की ने अपने पिता राजेन्द्र को फोन कर अपने साथ ज्यादती होने की बात करते हुए उसे पति रोहन के घर से ले जाने को कहा फिर उसके अगले दिन लड़की के मरने की खबर पिता राजेन्द्र को मिली वह भागकर रुक्कमीनिबाई अस्पताल पहुचे तो वहां पर अपने नाबालिक बच्ची का शव देखकर बिलख पड़े । राजेन्द्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बच्ची को रोहन भगाकर लाया था और उससे जबरन विवाह भी कर लिया था । लड़की की मौत से गुस्साए परिजनों में लड़के व उसके परिजनों के साथ मारपीट करते हुए उनके मुख पर कालिख भी पोती । इस घटना से अस्पताल परिसर में कोलाहल मच गया था ।
वही आरपीए निकालजे ग्रुप की जिला अध्यक्ष धर्मा वक्ते व शालिनी वाघ बच्ची के रिश्तेदार के साथ अस्पताल पहुंचे और मृतक लड़की के पति रोहन व उसकी बहन नेहा को जमकर सबक सिखाया और रोहन के मुंह पर कालिख भी पोता लोगो के उग्र रूप को देखते हुए मौके स्थल पर मौजूद टिटवाला पुलिस के पुलिस अधिकारी दिनकर चकोर ने महात्मा फुले पुलिस से संपर्क किया कुछ ही छड़ो में पुलिस की टुकड़ी वहां आ पहुची और उन्होंने रोहन व नेहा को हिरासत में लेकर लोगो को शांत कराया ।
इस मामले में टिटवाला पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी दिनकर चकोर ने कहा कि हमारे पास हैंगिंग कॉल आई थी । रिश्तेदारों द्वारा लगाये गए आरोप के आधार पर जांच की जाएगी। फिलहाल लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य कुछ अहम जानकारी मिलने की उम्मीद पुलिस ने व्यक्त किया है।
रिपोर्टर