एसडीएम के आदेश के बावजूद पुश्तैनी आबादी की जमीन पर दबंग का कब्जा बरकरार

केराकत।तहसील क्षेत्र के केराकत थाना अंतर्गत  कनुवानी  गांव के राजेंद्र प्रसाद चौरसिया पुत्र बुद्धू ने एसडीएम केराकत को लिखित रूप से  प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि  पिता की मृत्यु के बाद वह पुश्तैनी आबादी की जमीन पर  आधे के हिस्सेदार हैं।शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उनके भाई सुरेंद्र चौरसिया उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।विपक्षी सुरेंद्र पर मकान में ताला लगाने,नल बिगाड़ने,घर में से जबरदस्ती बेदखल करने ,मारपीट गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का आरोप है।उप जिलाधिकारी ने उपरोक्त प्रकरण के संबंध में राजस्व निरीक्षक/ लेखपाल से आख्या मांगी है। लेखपाल त्रिलोकी नाथ द्वारा उक्त मामले में सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार  राजेंद्र और सुरेंद्र दोनों लोग  पक्के मकान में रहते चले आ रहे थे।पीड़ित के भाई सुरेंद्र पर आधे हिस्से के मकान में ताला लगाने और कब्जा करने का आरोप है।दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया गया किंतु सहमति न बन पाने के कारण समस्या का समाधान नहीं हो सका।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट