फुटपाथ व सड़कों के अतिक्रमण पर होगी और सख्त कार्रवाई ----- आयुक्त

भिवंडी।। शहर के मुख्य सड़कें सहित बाज़ार पेठ में बड़े पैमाने पर ठेला गाडियां व  फेरी विक्रेताओं ने अतिक्रमण कर लिया है। जिसके कारण जहां जाम की समस्या से नागरिकों को गुजरना पड़ता है। वही पर पैदल चलने वाले राहगीर आऐ दिन वाहनों के चपेट में आने से जख्मी हो रहे है। शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटना व जाम की समस्या संबंधी अनेक शिकायतें पालिका आयुक्त अजय वैद्य को प्राप्त हो रही थी। जिसके कारण उन्होंने शहर की मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सभी वार्ड अधिकारियो को निर्देश दियें है। इसी क्रम में प्रभाग स्तर पर तीनबत्ती, पदमानगर, शांतिनगर रोड़, कल्याण रोड़, नदी नाका रोड़, खंडू पाडा रोड़ आदि क्षेत्रों में पालिका के अतिक्रमण टीम ने जमकर जेसीबी चलाई और लगभग मुख्य सड़कों से 80 प्रतिशत सड़कें अतिक्रमण से मुक्त करवा लिया है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य स्वयं इसका निरीक्षण कर रहे है।

तीनबत्ती परिसर में फुटपाथ व इमारतों के पास कई छोटे व्यापारियों ने अतिक्रमण कर अपनी दुकानें बना ली थी। बाज़ार पेठ ठेला गाडियां व फेरी वालों से भरा था। फुटपाथ व आधी सड़क पर अतिक्रमण होने से नागरिकों को पैदल चलने के लिए रास्ते नहीं थे। सहायक आयुक्त राजू वर्लीकर ने अपने अतिक्रमण टीम के साथ बाज़ार पेठ में लगातार कार्रवाई कर इस अतिक्रमण को हटाने में कामयाब हुए हैं। वही पर अतिक्रमण टीम की टोली बाज़ार पेठ, तीन बत्ती परिसर में निगरानी के लिए रखा है। नझराना टाकीज, कासार अली, ब्राह्मण अली,तीनबत्ती, सब्जी मार्केट, बाज़ार पेठ आदि क्षेत्र अतिक्रमण से मुक्त हो चुके है। इस कार्रवाई से नागरिकों ने राहत की सांस ली है। पालिका आयुक्त ने तीन बत्ती परिसर का पैदल दौरा किया। वही पर उन्होंने फेरीवाले, दुकानदार, व्यापारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए।इसलिए दुकानो के सामने अतिक्रमण, अवैध बांधकाम व फेरी वालों का कब्जा करने वालों के खिलाफ और सख्ती से कार्रवाई की जायेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट