पूर्वांचल के लिये अपना पूर्वांचल महासंघ ने कराई साप्ताहिक ट्रेन की सुविधा उपलब्ध

महासंघ के संरक्षक कृपाशंकर सिंह का राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया अभिनंदन

मुम्बई ।। पूर्वांचल वासियो के लिए सदैव तत्पर रहनेवाली संस्था अपना पूर्वांचल महासंघ एक के बाद एक उपलब्धिया हासिल करती जा रही है इसी क्रम में संस्था के संरक्षक कृपाशंकर सिंह ने रेल मंत्री से मिलकर मुंबई से मऊ तक के लिए साप्ताहिक मेल ट्रेन की सुविधा मुहैया कराई । जिससे पूर्वांचल वासियो ने खुशी जताते हुए संस्था का आभार प्रकट किया है ।

गौरतलब हो कि अपना पूर्वांचल महासंघ की नींव रखने के बाद एडवोकेट अशोक दुबे ने पूर्वांचल के लिए कई कार्य किये । साथ ही संस्था की मजबूती को लेकर भी लगातार प्रयास करते रहे उनकी संस्था के संरक्षक कृपाशंकर सिंह ने भी उनका भरपूर साथ दिया और हर मुश्किल में उनके साथ खड़े रहे । अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड अशोक दुबे ने पूर्वांचल वासियो की मांग पर पूर्वांचल के लिए विशेष मेल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव संस्था के संरक्षक कृपाशंकर सिंह के समक्ष रखा था । उनके इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताते हुए सिंह ने रेल मंत्री अश्विन कुमार वैष्णव से पूर्वांचल के लिए ट्रेन चलाने की मांग किया । आखिरकार उनके अथक प्रयासों को सफलता मिली और रेल मंत्री अश्विन कुमार वैष्णव के हाथों मुंबई से मऊ के लिए साप्ताहिक मेल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई । एक और उपलब्धि मिलने के पश्चात अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार दुबे व राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अम्बरीश दूबे ने उनका स्वागत साल और पुष्पगुच्छ देकर किया । इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता, चंदन सिंह, मिठाईलाल सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वही महासंघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव फूलचंद्र दीक्षित, कोषाध्यक्ष मनोज राय, राष्ट्रीय सचिव अरविंद मिश्रा, मीडिया प्रभारी नागमनी पांडेय, मुंबई सचिव पवन पाल, रायगढ़ ज़िला अध्यक्ष सी. पी. प्रजापति, राधेश्यम यादव एवं अन्य पदाधिकारियों ने इस कार्य को पूर्वांचल के लिए एक उपलब्धि बताया और अभिनंदन किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट