टैक्स ब्याज माफी योजना संबंधी जनजागृति अभियान की शुरूआत

शहर में लाउडस्पीकर लगे 15 ऑटो रिक्शा और बैंड दस्ता से जन जागृति

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका में संपत्ति मालिकों का बकाया संपत्ति टैक्स बढ़ता जा रहा है। जिसकी वसूली ना होने से इसका  असर शहर के विकास पर पड़ रहा है।बकाया टैक्स वसूली होने के उद्देश्य से पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने अभय योजना अंर्तगत ब्याज माफी की घोषणा की है। इस योजना अंर्तगत बकाया टैक्स की रकम एक साथ भुगतान करने पर 100% ब्याज दर की रकम छूट मिलेगी। यह योजना 9 दिसंबर से 21 दिसंबर तक ही लागू रहेगा। इसलिए पालिका के कर मूल्यांकन व कर निर्धारण विभाग प्रमुख सुदाम जाधव के नेतृत्व में पूरे शहर में नागरिकों तक इसकी जानकारी पहुँचे, इसलिए बैंड दस्ते के माध्यम से जन जागृति करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। 

गौरतलब हो कि करोड़ों रुपये बकाया संपत्ति टैक्स वसूल करने के लिए विभिन्न योजनाएं पालिका द्वारा शुरू है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने अक्टूबर माह में संपत्ति टैक्स बकाया वसूल करने के उद्देश्य से 15 दिनों के लिए अभय योजना लागू किया था। इन 15 दिनों में पालिका प्रशासन ने 16 करोड़ रुपये टैक्स वसूल किया था। पालिका आयुक्त ने  9 से 21 दिसंबर तक यानी 10 दिनों के लिए एक बार फिर अभय योजना की घोषणा की है। इस अवधि के दौरान अधिक से अधिक संपत्ति मालिकों को जागरूक करने के लिए पालिका प्रशासन ने एक बैंड दस्ते के साथ -साथ ऑटो रिक्शा में लाउडस्पीकर लगाकर नुक्कड़ व सोसाइटी तथा बस्तियों में ऐलान किया जा रहा है। यह बैंड दस्ता पालिका के पांचों वार्ड समितियों के सभी सड़कों पर ढोल बजा रहा है। वहीं कर निर्धारण विभाग प्रमुख सुदाम जाधव और सायरा मोमीन लाउडस्पीकर के माध्यम से नागरिकों से आगे आकर बकाया टैक्स का भुगतान कर आगे की कार्रवाई से बचने के लिए नागरिकों में जन जागृति कर रही है।

पालिका प्रशासन का संपत्ति टैक्स के रूप में 525 करोड़ रुपये टैक्स बकाया है। पिछले वित्तीय वर्ष में 91 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी। इस वर्ष अब तक 36 करोड़ 88 लाख 59 हजार 800 रुपये की वसूली हुई है जो कि पिछले साल नवंबर माह की तुलना में 10 करोड़ रुपये से अधिक है। इस प्रकार की जानकारी कर मूल्यांकन व कर निर्धारण विभाग प्रमुख सुदाम जाधव ने दी है। इसके साथ साथ उन्होंने बताया कि आयुक्त अजय वैद्य के आदेश पर पूरे शहर में 15 रिक्शों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वही पर बैंड दस्ते के माध्यम से नागरिकों को लक्ष्य केन्द्रित करने की कोशिश की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट