मोती कारखाना मालिक पर पानी चोरी का केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी मनपा क्षेत्र अंर्तगत होटल, कंपनी मालिकों द्वारा पालिका की जलवाहिनी को नुकसान पहुंचा कर भारी मात्रा में नागरिकों का पेय जल चोरी करने व कई क्षेत्रों में कम दाब और कम मात्रा में पानी आने की शिकायतें पालिका आयुक्त अजय वैद्य को प्राप्त हो रही थी। इन शिकायतों को संज्ञान में लेकर उन्होंने जलापूर्ति विभाग के प्रभारी अभियंता संदीप पटनावर के नेतृत्व में पालिका की जलवाहिनी की सुरक्षा करने तथा पानी चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सात सदस्यों वाली एक टीम का गठन किया और पथक प्रमुख के रूप में क्लर्क विराज भोईर को जिम्मेदारी दी गई है। पथक प्रमुख विराज भोईर ने नफीस मोमीन, अरफात खान,शादाब बिंचू,संतोष भोईर और लक्ष्मण गायकवाड़ के साथ विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर पानी चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस थाना में केस दर्ज करवा रहे है। इसी क्रम में दोपहर सवा 12 बजे के दौरान नवी बस्ती आर्दश डाइंग के पीछे, गौतम कंपाउड में मनीषा बिल्डर्स घर नंबर 484/1/6 में संचालित अनिल विष्णुकांत मिश्रा के मोती कारखाने का निरीक्षण किया। इस दरमियान मोती कारखाना मालिक अनिल विष्णुकांत मिश्रा को पालिका प्रशासन से किसी प्रकार से अनुमति ना लेते हुए अवैध रूप से सड़क खुदाई कर पालिका की जलवाहिनी में छेदकर आधे इंच का नल कनेक्शन करके पानी चोरी करते हुए पकड़ा है। मोती कारखाना मालिक मिश्रा द्वारा सड़क की खुदाई करने से 20 हजार का नुकसान के साथ साथ 15 हजार रूपये का पानी चोरी किया है। पालिका के कुल 35 हजार रूपये के आर्थिक नुकसान प्रकरण में अनिल विष्णुकांत मिश्रा के खिलाफ शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने भादंवि की धारा 427,430,379 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट