डांस बार एंड रेस्टोरेंट में छापा दो बार बाला सहित एक वेटर गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 31, 2023
- 454 views
भिवंडी।। भिवंडी के दापोड़ा रोड़ स्थित अप्सरा बार एंड रेस्टोरेंट में रात्रि एक बजे के दरमियान नारपोली पुलिस ने छापामार कर फिल्मी गानों पर अश्लील नृत्य कर रही दो बार बालाओ सहित एक वेटर को हिरासत में लेकर तीनों के खिलाफ भादंवि की धारा 294,34 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बार बाला रूपा जयकिशन यादव और शिल्पा बबलू यादव और वेटर अनिल भोला नायक ने आपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर जादू है। नशा है। मदहोशियां , तुमको भुलाके अब जाऊ कहां इस गाने पर अश्लील नृत्य व हावभाव करके ग्राहकों को लुभाने का प्रयास कर रही थी पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है।


रिपोर्टर