भिवंडी ट्रैफिक पुलिस ने साल के आखिरी दिन 182 लोगों पर किया केस दर्ज

भिवंडी।। नये वर्ष के स्वागत में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भिवंडी ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 182 लोगों पर केस दर्ज कर 56 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया है। भिवंडी यातायात पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष पाटिल के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में 17 व्यक्तियों के खिलाफ यातायात अधिनियम की धारा 185 के तहत और दो पाहिया वाहनों पर पीछे बैठे व्यक्तियों पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है, 79 वाहन चालकों के खिलाफ 56 हजार 500 रुपये की दंडात्मक कार्रवाई की गई है। जबकि कोनगांव यातायात पुलिस शाखा ने 27 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, 16 लोगों के खिलाफ धारा 185 के तहत और 11 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की है। नारपोली यातायात शाखा ने 57 लोगों को शराब पीकर गाडी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट