
आसनकोटि के पास विगत मिले सर की हुई शिनाख्त
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 12, 2024
- 147 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। कैमूर जिला के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विगत एक दिन पहले मदुरनी पहाड़ी के समीप बृहस्पतिवार को मदुरनी खेत में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ था जहां ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि एक महिला का शव का सर काटकर हत्या किया गया है जिसकी पहचान हो चुकी है मृतक की पहचान मीर समीम की पुत्री लगभग 22 वर्षीय गुलफशा बताईं जा रही है मौके पर भभुआ पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया गया शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है शव लेने से किया इंकार परिजनों का कहना है की हमलोग को पूरा बाडी चाहिए वहीं इस खबर को सुनकर पूरा गांव में मातम पसरा हुआ है एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है इससे संबंधित जानकारी देते हुए भभुआ पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के द्वारा बताया गया कि एक महिला के हत्या का मामला सामने आया है पुलिस के द्वारा हत्यारे को खोजबीन किया जा रहा है जो भी हत्यारा होगा उसको बखसा नहीं जाएगा हत्यारा को जल्द से जल्द से जेल के सलाखों में भेजा जाएगा वही शव को लेकर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने दुर्भास्य के माध्यम से पूछे जाने पर बताएं कि शव परिजनों को सौंप जा रहा है
रिपोर्टर