
कारखाना से कच्चा कपड़ा व कार से टेप चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 13, 2024
- 374 views
भिवंडी।। भिवंडी के आसबीबी कल्याण रोड़ स्थित मुसा टेक्सटाईल पावर लूम में राऊडप का काम करने वाले तीनों लोगों ने मिलकर पॉवर लूम कारखाने से 33 हजार रूपये कीमत के 22 कच्चे कपड़े का ताख्या चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में कारखाना मालिक मुसा जैस खान की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस ने सचिन गिरी,धरमपाल वर्मा ड्राइवर तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी के तहत केस दर्ज किया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी तरह नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत काल्हेर गांव, गुरूदेव सोसाइटी के पार्किंग में पार्क दीपक प्रल्हाद सोनवणे और पूर्णा गांव, साई प्लाजा इमारत के पार्किंग के बगल गल्ली में पार्क दिपेश दयानंद प्रसाद की कार का दरवाजा खोलकर क्रमशः 7,000 और 17,000 कीमत के कार टेप को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर