बेखौफ अपराधियों ने शिक्षिका को मारी गोली

दो पर प्राथमिकी दर्ज एक गिरफ्तार, एक फरार


संवाददाता चंदन सिंह राठौर की रिपोर्ट


रामगढ़(कैमूर) ।। थाना क्षेत्र के लक्षनपुरा गांव में एक महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिक्षिका जयंती सिंह प्रखंड क्षेत्र के बलुआं प्राइमरी स्कूल की एचएम थी। घटना सोमवार की देर शाम 8.15 बजे की बताई जाती है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षिका पड़ोसी के घर गई थी। वहां से निकलकर अपने घर जा रही थी तभी गांव की गली में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके उपर गोलियां बरसा दीं। गोली लगने से उक्त शिक्षिका मौके पर ही तड़प कर दम तोड़ दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया और आगे की कानूनी कारवाई में जुट गई। बताया जाता है कि शिक्षिका अपने गांव लछनपुरा से हीं रोजाना बलुआ स्थित स्कूल आती जाती थी। उनके पति योगेन्द्र सिंह इंजीनियर हैं जो बाहर रहते हैं और उनका एक पुत्र है जो वाराणसी रिश्तेदार के रहता है वही पढ़ता है तथा जयंती सिंह अपने आवास पर अकेले ही रहती थीं। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर  पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है। वहीं मृत शिक्षिका के पति योगेंद्र सिंह के द्वारा दो लोगों पर नामजद  प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है जिसमे एक व्यक्ति संतोष सिंह को हिरासत में लिया गया है  वही दूसरे व्यक्ति सतीश सिंह की तलाश की जा रही है। उधर घटना के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी कुछ लोगों द्वारा इसे आपसी रंजिश तो कुछ लोग जमीनी विवाद को घटना की वजह बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना से शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट