
नेहरू युवा केंद्र ठाणे द्वारा कराटे स्पर्धा संपन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 17, 2024
- 227 views
भिवंडी।। राष्ट्रीय युवा दीन व सप्ताह के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र - ठाणे, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा महाराष्ट्र युवा संघ,आधार सामाजिक संस्था,स्पोर्ट्स मार्शल आर्टस एकेडमी आदि के सहयोग से भिवंडी के मुरलीधर कंपाउंड कल्याण रोड स्थित सभागृह में जिला स्तरीय कराटे स्पर्धा का आयोजन किया गया। जहां पर मुंब्रा ठाणे,कल्याण,शहापुर, भिवंडी से लगभग 107 कराटे खिलाड़ियों ने सहभागी हुए थे। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को मैडल व नेहरू युवा केंद्र का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुनील गमरे, नेहरू युवा केंद्र , प्रथमेश म्हात्रे, प्रिंसिपल, पैराडाइस स्कुल,फरेहा मोमीन, प्रिंसिपल - हेरा स्कुल, खिलना शाह ट्रस्टी लिटिल चैम्प स्कुल, समाजसेवक हनीफ शेख, पत्रकार सूरजपाल यादव सहित कई मान्यवर उपस्थित थे। सभी का स्वागत सम्मान आयोजक सैफन पठान और अरविंद जैसवार इन्होने किया। इस कार्यक्रम में शहापुर के कराटे कोच मंगेश धीमटे के रेफरी टीम ने अथक प्रयास कर कार्यक्रम को सफल बनाया !
रिपोर्टर