
कैमूर जिला उमापुर के लाल ने किया कमाल बीपीएससी 156वा रैंक श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पद पर हुआ चयन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jan 17, 2024
- 326 views
भगवानपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के भगवानपुर थाना अंतर्गत सरैया पंचायत के उमापुर गांव के लाल ने किया कमाल बीपीएससी में 156वा रैंक पर चयनित होकर उमापुर गांव सहित जिला का नाम रौशन किया है जिनका नाम अभिषेक कुमार सिंह पिताजी श्री अरुण कुमार सिंह,माताजी: श्रीमती आशा सिंह परीक्षा बीपीएससी 68th सिविल सेवा परीक्षा' टोटल पोस्ट 324).रैंक 156,पद पर चयन- " श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (LEO)[17/01, 07:23] अभिषेक कुमार सिंह ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) वरंगल" से MCA पूरा करने के पश्चात अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट हो गया। किंतु मन में सिविल सेवक बनकर देश सेवा करने की चाह थी। इसलिए सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लग गए। किंतु राह बहुत कठिन रही। अनेक बार सफलता के बिलकुल नजदीक पहुंचकर कुछ थोड़े मार्क्स से असफल हो जा रहे थे। किंतु अपनी क्षमता एवम माता-पिता और भगवान के आशीर्वाद पर पूर्ण विश्वास था। इस लंबे संघर्ष में मुझे भगवदगीता के 'निष्काम कर्मयोग' और 'भगवद शरणागति' के सिद्धांतो से प्रेरणा मिलती रही, जिससे मेरे धैर्य में कभी कोई कमी नहीं आई, और मैं समाज के अनेक झंझावातों के बीच भी पूर्णतः स्थिर रहा। मुझसे भी बड़ा धैर्य तो मेरे माता-पिता और मेरे परिवार ने रखा। मेरी इस सफलता में मेरी दोनो दीदी और जीजाजी एवं मेरी धर्मपत्नी का अतुलनीय सहयोग और योगदान रहा है।
रिपोर्टर