सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में झंडा तोलन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 27, 2024
- 163 views
प्रधानाचार्य शंकर प्रसाद शर्मा ने एनसीसी परेड का किया निरीक्षण
कैमूर।। भभुआ सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के परिसर में गणतंत्र दिवस के 75वां वर्षगांठ पर झंडे को सलामी दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शंकर प्रसाद शर्मा एनसीसी ग्राउंड कैंपस में परेड का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम 1957 में स्थापित महाविद्यालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शंकर प्रसाद शर्मा ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पर कहा कि सभी कर्मी के सहयोग से विद्यालय का नियमित संचालन एवं योगदान सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर शपथ ले की महाविद्यालय का नाम रोशन हो। उनके साथ महाविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, प्रोफेसर महेश प्रसाद, अवधेश कुमार सहित काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षेक्तर कर्मचारी, गणमान्य एवं विद्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्टर