तेज रफ़्तार पिकअप वाहन की टक्कर से युवक की मौत, चालक फ़रार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 29, 2025
- 80 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना भिवंडी के टेमघर पाइपलाइन रोड, फेणगांव इलाके में हुई, जहाँ एक तेज़ रफ़्तार पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान धीरज तानाजी ठाकुर (39) के रूप में हुई है। वह कामकाज निपटाकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी महेंद कंपनी की बोलेरो पिकअप (क्रमांक MH04 JK 4378) ने तेज़ रफ़्तार से आकर उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि धीरज गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अंजूरफाटा के नोबल हॉस्पिटल पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे IGM अस्पताल रेफ़र किया गया। वहाँ उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भिवंडी शहर पुलिस थाने में चालक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 106,281,125 तथा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिकअप चालक की तलाश जारी है। मृतक के चचेरे भाई अनिकेत अरुण ठाकुर ने पुलिस को बताया कि दुर्घटना के समय वाहन बेकाबू गति में था, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


रिपोर्टर