खुलेआम लूटे जा रहे किसान 266 की उड़िया मिल रही है 330 रुपए में

रामपुर (कैमूर) ।। रामपुर प्रखंड में इस समय गेहूं की पटान तेजी से चल रहा है ऐसे में किस को खाद की खांसी जरूरत होती है सरकार की ओर से सरकारी दर पर खाद भी मुहैया कराई जाती है लाइसेंसी दुकानदार खाद बेचते हैं उन्हें सरकारी दर पर ही खाद बेचने की अनुभूति होती है पर ऐसा प्रखंड में  नहीं हो रहा है किसान इस समय खाद को लेकर काफी परेशान है क्षेत्र में सभी जगह खाद्य सरकारी दर से अधिक कीमत पर बेची जा रही है प्रखंड कृषि पदाधिकारी से जब जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि 266 की खरीद है चार रुपए पोलदारी काटकर 270 में बेचना है हालांकि ऐसे प्रखंड क्षेत्र के कोई भी दुकान पर देखने को नहीं मिल रहा है किसानों का कहना है कि 330 से 340 में खाद मिल रहा है ऐसे में यदि कहा जा रहा है कि कृषि विभाग के कमी से बात कीजिए तो दुकानदार खाद देने से इनकार कर दे रहे हैं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट