तेज रफ्तार बाइक और साइकिल की जोरदार टक्कर में साइकिल सवार हुआ जख्मी

भगवानपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

कैमूर ।। जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया, मसही  जानलेवा ब्रेकर के पास तेज रफ्तार बाइक ब्रेकर् से उछाल मारते हुए साइकिल सवार से टकरा गया जहां साइकिल सवार जख्मी हो गया आपको बताते चलें कि वहां स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि उस ब्रेकर के चलते आए दिन रोज दुर्घटनाग्रस्त होते रहता है जो की वहा कोई ब्रेकर का मतलब ही नहीं है वहा पे कोई निशान भी समझ में नहीं आता है और लोग गिर कर जख्मी हो जाते हैं। वही गिरे युवक की पहचान विनोद कहार का पुत्र विकास कुमार ग्राम सरैया थाना भगवानपुर जिला कैमूर का बताया गया वहीं घायल युवा को स्थानीय लोगों के द्वारा भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचाया गया। बाइक से टकराया युवक का पहचान राजा मियां अरईल जिगनी मनिहारी थाना चैनपुर का बताया गया युवक ने अपनी बहन के पास टोडी गांव से वापस अपने गांव  जाने के क्रम में गाड़ी से सरैया गेट के पास टकराकर गिर गाय था मामला को तुल पकडते देख सरैया पंचायत के मुखिया उमेश दुबे ने आकर मामला को रखा दफा कर दोनों को घर भेज दिए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट