मराठा समुदाय और ओपन श्रेणी के नागरिकों को संपर्क करने की अपील -- आयुक्त अजय वैद्य

भिवंडी।। महाराष्ट्र सरकार के महाराष्ट्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने मराठा समुदाय का सर्वेक्षण करने का काम सौंपा है। जिसके मुताबिक राज्य के सभी ग्रामीण और शहरी इलाकों में मराठा समुदाय और ओपन श्रेणी के नागरिकों का सर्वेक्षण करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिक परिक्षेत्र अंर्तगत मराठा समुदाय और ओपन श्रेणी का सर्वेक्षण करने के लिए प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही उपायुक्त दीपक झिंजाड को सहायक नोडल अधिकारी के पद पर नियुक्ति की गई है। भिवंडी पालिका आयुक्त ने सभी पांचो वार्ड अधिकारियों को प्रभाग स्तर पर सहायक नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए आदेश जारी किया है और इनके अधीन कुल 43 पर्यवेक्षक व 637 प्रगणक नियुक्त किए गए है। भिवंडी पालिका प्रशासन ने अभी तक कुल 1,34,086 परिवारों का सर्वे पूर्ण कर लिया है और यह सर्वेक्षण का कार्य 2 फरवरी 2024 तक सतत जारी रहेगा, फिर भी जिन परिवारों का सर्वेक्षण नहीं हुआ है, ऐसे परिवार के मुखिया अपने नजदीकी प्रभाग समिति कार्यालय के नेडल अधिकारी से संपर्क करने के लिए आयुक्त अजय वैद्य ने नागरिकों से अपील की है और इस कार्य में पालिका की सहयोग करने के लिए आह्वान किया है। 

-----------------------------+-++--------

1.वार्ड समिति क्रमांक 1 -नोडल अधिकारी - मुक़सुम शेख , संपर्क करें- 9323992054

सहायक नोडल अधिकारी लक्ष्मण कोंकणी-9960059208

2. वार्ड समिति क्रमांक 2 -नोडल अधिकारी सुधीर गुरव, संपर्क करें-9922786789

सहायक नोडल अधिकारी श्री अनिल आव्हाड -7977449035/9702546267

3. वार्ड समिति क्रमांक 3 -- नोडल अधिकारी - जगदीश जाधव,संपर्क करें-9860498283

सहायक नोडल अधिकारी कल्पना तलपड़े-9702795786

 4.वार्ड समिति क्रमांक 4 - नोडल अधिकारी - सुनील भोईर, संपर्क करें-9890206547

5.वार्ड समिति क्रमांक 5, नोडल अधिकारी - राजेंद्र वर्लीकर, संपर्क करें -9822020353

सहायक नोडल अधिकारी - माणिक जाधव-8329296626

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट