
सत्यम के जन्मदिन पर बधाई
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 13, 2024
- 189 views
कैमूर ।। भभुआ - नगर परिषद भभुआ वार्ड नंबर 25 में सत्यम एवं सजना का चौथी जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन पर पूर्व मुखिया रामकुमार राम, वरिष्ठ पत्रकार विनोद कुमार राम, शिक्षक आशा कुमारी, श्रीमती बिगना देवी,संजय कुमार , श्रीमती ममता कुमारी, श्रीमती मालती देवी उर्फ फुलमती, श्रीमती लक्षमीना देवी, श्रीमती लालती देवी,नानी बिअरफी देवी, रविन्द्र कुमार, आदि लोगों ने जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई दिया है।
रिपोर्टर