चैता बहोरी गांव में इस बार दिखेगा भव्य पंडाल
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 13, 2024
- 170 views
इस बार पंडाल पर खर्च किए जा रहे है लाखों खर्च
40 फिट से ऊंचा बन रहा है सरस्वती पूजा पंडाल
संझौली (रोहतास)।। बसंत पंचमी को लेकर जिलेभर में सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है। शहर, बाजार हो या गांव क्षेत्र, हर जगह नवयुवक श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना को ले तैयारी में लगे हैं। संझौली प्रखंड क्षेत्र के उदयपुर पंचायत के चैता बहोरी में पूजा कमेटी के लोगों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पूजा अर्चना को ले छात्र नवयुवक संघ की कमेटी ने जिला का नंबर वन पंडाल बनाने में जुट गए हैं। पूजा कमेटी के छात्र नवयुवक संघ के सदस्य सोनू कुमार गुप्ता ने बताया कि पंडाल का निर्माण जिला के सर्वश्रेष्ठ पंडाल के रूप में किया जा रहा है । रात्रि के समय में लाइट पंडाल को चार चांद लगा देते हैं । जिसको लेकर जोर - शोर से तैयारी चल रही हैं । वही प्रतिमा का बारे में मां शारदे की प्रतिमा लगभग 10 का मूर्ति का निर्माण कराई गई है । इस बार 14 फरवरी को मां सरस्वती की पुजनोत्सव मनाई जाएगी। जिसमे महिला व पुरुष भक्तों के आने-जाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी आयोजकों के अनुसार पूजा पंडाल में बेहतर लाइटिंग व ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यस्था की जाती है। पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाएं भी पूजा समिति के द्वारा किया जाता है।
प्रसाद के लिए बनाए जायेंगे काउंटर
प्रसाद वितरण को लेकर बनाए अलग अलग काउंटर बनाए जाएंगे। पंडाल के पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं को प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रसाद की व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार का कोई श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं होगी।
सुरक्षा के रहेंगे चाक चौबंद व्यवस्था
कमेटी के सदस्य नीतीश पटेल,गुड्डू पटेल,अंकित पटेल,संदीप कुमार ने बताया की इस बार पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं। महिला और पुलिस के लिए अलग - अलग व्यवस्था की गई हैं। अतिथियों को बैठने के लिए स्वागत कक्ष बनाए गए हैं। कमेटी के सभी नवयुवकों को अपना अपना ड्यूटी बता दी गईं है। सभी सदस्य अपने अपने ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
रिपोर्टर