मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना का लाभ देने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर दिया जाएगा कनेक्शन

रामगढ़ (कैमूर)।।  सात निश्चय योजना अंतर्गत किसानों को मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना का लाभ को लेकर प्रखंड के सभी पंचायत में 17 फरवरी से किसानों के लिए पंप कनेक्शन के लिए शिविर लगाकर लिया जायेगा आवेदन वहीं इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ के कनीय विद्युत अभियंता  संतोष कुमार ने बताया कि प्रखंड के किसानों को मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना के लाभ के लिए हर खेत तक पानी और हर बोरिंग तक पोल पहुंचने के लिए प्रखंड  के पंचायतों में शिविर लगाकर किसानों के पंप कनेक्शन के लिए आवेदन लिया जाएगा जिसमें किसानों को आधार ,फोटो किसान रजिस्ट्रेशन , जमीन की रसीद देना होगा, 17 फरवरी को देवहलिया पंचायत में, 19 फरवरी मसाढ़ी ,20 फरवरी को महुअर, 21 फरवरी को नरहन जमुरना 22 फरवरी को अकोढी 23 फरवरी सिझुआ,24 फरवरी को सिसौड़ा 26 फरवरी को बडौरा ,27 फरवरी को रामगढ़  और सदुल्लहपुर,28 फरवरी को सहूका , 29 फरवरी को नोनार, 01 मार्च  को अहिवास पंचायत  में कैंप लगाकर आवेदन लिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट