जीयर स्वामी के यज्ञ में पहुंचे जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल

रोहतास।। जिला परसथूआ मे महाराज जियर स्वामी जी के द्वारा 7 दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ मे लाखो की संख्या मे जूटे श्रद्धांलू । जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने बताया कि यज्ञ प. गिरीश नारायण मिश्रा महाविद्यालय के प्रांगण मे आयोजित किया गया जहाँ पहुँच कर यज्ञ मे संत महात्मा का आशीर्वाद लिया यज्ञ स्थल पर पहुंचने पर आयोजक पंडित गिरीश नारायण मिश्रा महाविद्यालय के सचिव मंजीव  मिश्रा के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। 


यज्ञ दिनांक  16 2 2024 से  21 2 2024  तक चलेगा  21 फरवरी को लाखों लोग भंडारा का प्रसाद ग्रहण करेंगे।मौके पर भगवानपुर के मुखिया उपेंद्र पांडे , हिंदुस्तान टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार प्रसून मिश्रा,अनुज  तिवारी जी, टुनटुन तिवारी जी, मोकरम पंचायत के मुखिया चट्टान सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट