पालिका ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग

भिवंडी।। भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत प्रशासक राज में विभिन्न विकास कार्य किये जा रहे है लेकिन ठेकेदारों द्वारा अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर विकास कार्यो का कार्य अधूर छोड़ कर बिल निकालने की कोशिश करने की शिकायतें नागरिकों द्वारा पालिका मुख्यालय की जा रही है। ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जांच करवाने की मांग नागरिकों ने पालिका आयुक्त को ज्ञापन देकर किया है। सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के भिवंडी शहर अध्यक्ष संतोष कुमार राय ने पालिका आयुक्त को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि प्रभाग समिति क्रमांक -01 वार्ड -03 गायत्री नगर परिसर में पालिका द्वारा नाली निर्माण करने, पदचारी तैयार करने जैसे अनेक कार्य किये जा रहे हैं। परन्तु ठेकेदार शेख आरिफ इस्तीयाक ( उल्हासनगर वाला) ने नालियों के निर्माण कार्य का जानबूझकर अधूरा छोड़ दिया है। नई नालियां ना बनाते हुए पुराने नालियों को मरम्मत करने का काम कर रहा है। इसके आलावा पदचारी निर्माण में सिर्फ घोटाला किया। ऊपर की तरफ जाने वाली सीढ़ियों के बांधकाम सिर्फ सीमेंट लगाकर कलर करने का काम किया है। संतोष राय ने पालिका आयुक्त को ज्ञापन देकर मांग किया है कि ठेकेदार आरीफ शेख के कार्यों की गुणवत्ता जांचकर कार्रवाई होनी चहिए इसके लिए स्थानिकों के हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट