
नकदी व सोने का मंगलसूत्र छीना
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 16, 2024
- 320 views
भिवंडी।। शहर के दो अलग क्षेत्रों में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने छिनौती करने की घटना को अंजाम दिया है। लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाओं से नागरिकों में अज्ञात बदमाशों को लेकर भय व्याप्त है। पहली घटना काल्हेर गांव में घटित हुई है इसी गांव के रहने वाले प्रकाश शांताराम पाटिल ने लड़की के शादी के लिए ठाणे के कापूरवाडी में स्थित पारसिक बैंक से एक लाख रूपये निकाल कर अपनी लड़की भूमिका के साथ कशेली के रास्ते मोटरसाइकिल से काल्हेर आ रहे थे। इस दरम्यान साढे ग्यारह बजे दिन में काल्हेर के सांई बाबा मंदिर के पास बैंक से पीछा कर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से पैसे से भरा थैली छीन लिया।इस दरमियान उनकी लड़की भूमिका जोर जोर से चोर -चोर की शोर मचाया। भूमिका की शोर सुनकर नागरिकों ने एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया किन्तु दूसरा बदमाश पैसे लेकर फरार हो गया। इसी तरह वलगांव के रहने वाले गोरखनाथ यशवंत भोईर अपनी पत्नी हर्षला के साथ स्कूटी से अपने मामा के यहां गणपति दर्शन के लिए जा रहे थे कि दापोड़ा रोड़ पर अचानक एक मोटरसाइकिल पर बैठकर आऐ दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी पत्नी हर्षला के गले से 70 हजार रूपये कीमत के सोने का मंगलसूत्र छीनकर भाग गये। नारपोली पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भादंवि की धारा 394,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर