विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री ने फीता काटकर ज्ञान सागर लाइब्रेरी एंड क्लासेस का किया उद्घाटन

कैमूर ।। जिले के रामगढ़ प्रखंड स्थित जीबी कॉलेज के समीप शनिवार को ज्ञान सागर लाइब्रेरी एंड क्लासेस का उद्घाटन किया गया जिसका मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने फीता काट कर किया, लाइब्रेरी एंड क्लासेस खुलने से क्षेत्र के बच्चों को तैयारी करने में होगी सुविधा


 वही ज्ञान सागर लाइब्रेरी क्लासेस के डायरेक्टर लव कुश साह ने बताया कि  लाइब्रेरी खोलने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति आगे बढ़ाना ,इस  इंस्टिट्यूट में कंपटीशन की तैयारी कराई जाएगी , क्लास 8,9,10, और 11 और 12 सहित एसएससी जीडी, रेलवे बैंक एसएससी, एसटीईटी, इत्यादि की तैयारी कराई जाएगी कोचिंग की व्यवस्था जिसमें ढाई सौ सीट है जिसमें सारा व्यवस्था लगा हुआ है पानी वाईफाई फुल ऐसी है वह  24 घंटा बच्चों के लिए व्यवस्था दी जाएगी, जिसका शुल्क 400 रुपया महीना लिया जाएगा

तैयारी करने आए छात्र ने बताया कि यहां अच्छा व्यवस्था है लॉकर की व्यवस्था है और हम लोग अपना  किताब ओग्रह लॉकर में बंद कर चले जाते प्रत्येक बच्चों के लिए सुविधा दिया गया है उसमें व्यवस्था से हम लोग बहुत खुश है  मौके पर लवकुश  साह महातिम सिंह,अजय कुमार सिंह रमेश सिंह यादव ,फुलगेन सिंह सच्चितानंद सिंह गाजा सिंह  सिंह प्रकाश  इत्यादि लोग मौजूद है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट