समय अंतर्गत भूमि सम्बंधित समस्याओ का निष्पादन करने हेतु अथक प्रयास रहेगा -- सुश्री रश्मि

रामगढ़ ।। प्रखंड के नए अंचलाधिकारी सुश्री रश्मि ने पदभार ग्रहण करने  के बाद कहा कि पद पर बने रहते हुए सम्बंधित सभी ज़िम्मेदारीयाँ जो राजस्व एवं भूमि सुधार से सम्बंधित है, इसके अतिरिक्त जो विधि व्यवस्था के अनुकूल है, दाखिल ख़ारिज, परिमर्जन आदि जो भी अंचल स्तर के कार्य हं उसमे मेरा अथक प्रयास रहेगा की  उसे बखूबी निभा सकूँ। जन मानस एवं जन प्रतिनिधियों के मध्य आवश्यक सामंजस्य बनाते हुए जनता की सेवा कर सकूँ, थाना स्तरीय कार्य थाना अध्यक्ष के साथ मिलकर भूमि विवाद का on the spot निष्पादन करने का प्रयास रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट