पंचायत समिति का बैठक हुआ संपन्न
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 19, 2024
- 88 views
चारों धाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ ( रोहतास) ।। दावथ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यो की बैठक,किया गया। प्रखंड प्रमुख सबिता देवी के अध्यक्षता में हुआ। बैठक की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अश्वनी ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत् आयोजित बैठक में उपस्थिति पंचायत समिति सदस्यो और मुखिया के बीच गत बैठक की कार्रवाई की संपुष्टि, विभागीय कार्यरत योजनाओं की समीक्षा, अन्य विषयों के साथ ही मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सांख्यिकी,जीपीडीपी, षष्ठम और 15 वीं वित वर्ष 2024-25 पर विशेष रूप से चर्चा कर प्रस्ताव लाया गया। बैठक में प्रोग्राम पदाधिकारी रवि भूषण ओझा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद किशोर सिंह, जेएसएस सत्येंद्र सिंह, स्वच्छता समन्वयक दीपक किरण, बीसीएम मोहम्मद गुलाम, मुखिया संजय सिंह ,राधा मोहन सिंह ,धनजी शर्मा, रंजना कुमारी, ललिता देवी,बीड़ीसी राजेश यादव, कैलेंडर सिंह ,अकबर अंसारी, अनीता सिंह ,सरस्वती देवी ,विवेक पासवान ,सलमा खातून साहित कई अन्य अधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
रिपोर्टर