पीएनबी शाखा कार्यालय दावथ के नवीकृत परिसर का हुआ उदघाटन

चारों धाम मिश्रा 

दावथ (रोहतास) ।। दावथ बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा कार्यालय दावथ के नवीकृत शाखा परिसर का उद्घाटन  पटना अंचल प्रबंधक सुधांशु शेखर  दास एवं मंडल  प्रमुख  औरंगाबाद के विश्वजीत विश्वास ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। बैंक के शाखा प्रबंधक एवं बैंक कर्मियों ने अंग वस्त्र पौधा देकर उन्हें सम्मानित किया गया।  उसके  बाद  लाला लाजपतराय के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर आरती किया गया।इस मौके पर  बैंक के उच्चाधिकारियों 

ने कहा कि 12 अप्रैल 1895 को देश के पहले स्वदेशी बैंक के रूप में पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय ने की थी।  उन्होंने बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए अपने ग्राहकों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के प्रति सचेत है। बैंक ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लाकर ग्राहकों को आत्मनिर्भर बनाया है । बताते चले कि दावथ में पंजाब नेशनल बैंक  की नींव छब्बीस जून 1979 की पड़ी थी। वर्तमान में अभी लगभग पच्चीस हजार से अधिक ग्राहक हैं। साथ ही नया परिसर पूर्णतः आधुनिक करण से युक्त ए सी है।

इस मौके पर शाखा प्रबंधक सुमन कुमार,  बैंक कर्मी अजय कुमार, मनीष प्रकाश, रौशन कुमार, अनुराग कुमार, श्री कांत,अनिल कुमार,  पप्पू कुमार ,राम  कुमार राय ,नितेश कुमार,समेत अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट