यज्ञ स्थल पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

चारों धाम मिश्रा 

दिनारा (रोहतास) ।। दिनारा प्रखंड के खनीता  गांव में चल रहे  श्री राम चरित नवाह  परायण महा यज्ञ में  सुबह से ही मुख्य मंडप में परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रह रही है। यह यज्ञ भगवान दास उर्फ मौनिया बाबा के तत्वाधान में चल रहा है।यज्ञ स्थल में विद्वान पंडितों द्वारा प्रवचन, भागवत कथा आदि से श्रद्धालु भक्ति सागर में गोते लगाते रहे। यज्ञाचार्य दयाशंकर पंडित, आचार्य संजय पंडित उर्फ सुगन बाबा, पंडित प्रेम कुमार तिवारी, हरी मोहन पांडेय, के वैदिक मित्रों के उच्चारण से माहौल भक्ति में बना हुआ है।

यज्ञ स्थल में मनोरंजन के लिए लगाये गये तारामाची झूला आदि पर बच्चों के अलावे युवाओं व महिलाओं ने भी जम कर मौज मस्ती की। खाने पीने की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बनी रही।

नैनी प्रयागराज से आए ब्रजकिशोर शास्त्री द्वारा रामचरितमानस प्रवचन किया जा रहा है। जिसे सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हो रहे हैं। शाम ढलते ही यज्ञ स्थल दुधिया व रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा  रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट