दरौली महादेव मंदिर के भंडारे में पहुंचे राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनायक जयसवाल


जयप्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट

नुआवं ।। प्रखंड अंतर्गत दरौली महादेव मंदिर पर भंडारे में पहुंचे राष्ट्रीय वैश्य महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष विनायक जयसवाल दर्शन पूजन के बाद ग्रहण किया प्रसाद। दरौली स्थित महादेव मंदिर के उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा उर्फ भोला शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मंगलवार को कीर्तन पूजन होता है और साल में एक बार बसंत पंचमी के बाद सोमवार को 24 घंटे के लिए अखंड कीर्तन एवं मंगलवार को महादेव मंदिर संगठन के द्वारा भंडारे का होता है आयोजन जिसमें सभी ग्रामीण एवं आसपास के श्रद्धालु पूजा पाठ भजन कीर्तन के बाद प्रसाद ग्रहण करते हैं भंडारे में राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनायक जायसवाल पहुंचे एवं भोलेनाथ का दर्शन उपरांत सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों को प्रोत्साहित किया जहां श्री जायसवाल ने कहा कि बहुत कम ऐसे गांव है जहां पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। आजकल आस्था विलीन होते जा रहा है। लेकिन यहां के ग्रामीणों को मैं धन्यवाद देता हूं। सनातन बरकरार रखने में ग्रामीणो का बड़ा योगदान है। और ऐसे कार्यक्रम हर जगह होते रहना चाहिए जहां मौके पर राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनायक जायसवाल, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश चौरसिया, सरपंच प्रतिनिधि अवधेश शाह ,पुर्व मुखिया प्रतिनिधि गंग दयाल प्रजापति ,पूर्व मुखिया प्रत्याशी मनोज गुप्ता , वार्ड सदस्य शशिकांत सिंह  एवं राम प्रवेश पाल ,मंदिर के अध्यक्ष राम इकबाल यादव, उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा उर्फ भोला , सचिव उमा यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश शाह,रामप्यारे साह, सुरेश सिंह कुशवाहा, प्रभु पाल, माहातिम यादव, सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और प्रसाद ग्रहण किये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट