बड़वा बाबा पहाड़ी पर शिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले का जायजा लेने पहुंचे जिप सदस्य विकास सिंह

कैमूर।। रामपुर प्रखंड के बड़वा बाबा पहाड़ी पर प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि के दिन होने वाले ऐतिहासिक मेला का तैयारी का जयजा लेने पहुंचे जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया कि आज बड़वा बाबा पहाड़ी पर जय लेने के लिए आया हूं  आपको बता दें कि काफी प्राचीन समय से बना हुआ पहाड़ी पर  शिवरात्रि के दिन मेला का आयोजन होते आया है जिसमें प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुड़ते हैं  यह कैमूर जिला में ऐतिहासिक मेला में से एक है

 यह पहाड़ नोहटा स्थित गांव के बगल में है गांव से करीब करीब 2000 मीटर ऊपर  पहाड़ी पर भव्य शंकर भगवान का मंदिर विराजमान है  जहां शिवरात्रि के दिन  कैमूर जिला सहित बिहार के अन्य जिलों से काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते हैं आज करीब  दो हजार मीटर की चढ़ाई को चढ़कर  स्थिति का जायजा लिया  आने वाले 8 मार्च को शिवरात्रि के दिन मेला लगाने की तैयारी चल रही है जहां गांव के ग्रामीण और कमेटी के सदस्यों के साथ  पूरे पहाड़ी का निरीक्षण किया गया है जहां पीने के पानी सहित श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत और कठिनाई न हो  इसके लिए हर तरह से प्रयास किया जाएगा और मेरा हर संभव मदद रहेगा कमेटी को

 मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, मुकेश जायसवाल , मुखिया लाल बिहारी सिंह , धर्मेंद्र कुमार  उत्तम गोंड शाहिद काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट