एम एस ई बी कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार

कल्याण : पिसवली में एक व्यक्ति की चाल के घर मे नया मीटर लगाने के नाम पर हजारों रुपये घूस लेने वाला महावितरण का कर्मचारी रंगे हाथों एन्टी करप्सन के जाल में फंस गया।

अशोक वसंत कोकाटे ने एक व्यक्ति से चाल में नया मीटर बैठाने के एवज में 4000 रुपयों की मांग की जिसकी शिकायत व्यक्ति ने एन्टी करप्सन ठाणे को कर दी, सोमवार को 4 बजे नेतिवली में कार्यरत अशोक को टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट