
ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात वृद्ध महिला की मौत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 25, 2024
- 188 views
संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा (कैमूर)- थाना क्षेत्र अंतर्गत तरहनी गेट के समीप अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात वृद्ध महिला की मौत। अपर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार दिनकर से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत तरहनी गेट नंबर 52/ सी के पश्चिम दिशा में पोल नंबर 594/24 - 26 के बीच डाउन मेन लाइन के उत्तर लगभग 10 फीट की दूरी पर, ग्रामीणों द्वारा अज्ञात महिला की शव को देखा गया । जिसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक कुदरा के द्वारा थाना प्रशासन को प्राप्त हुआ। मौके पर पहुंच थाना प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा कर शव को कब्जे में लेते हुए, अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया। आशंका जताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में महिला अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गई होगी महिला का उम्र लगभग 62 वर्ष अनुमान लगाया जा रहा है।
रिपोर्टर