3 दिन से लपाता व्यक्ति का चैनपुर बधार सरसों के खेत में मिला शव परिजनों ने चैनपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध दिया आवेदन

चैनपुर से सिंगासन सिंह यादव 


चैनपुर(कैमूर) ।। थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 के मगरू कुरैसी ने 22 फरवरी को घर से लपाता हो गए के बाद में चैनपुर के शेरपुर मौज मानिकदह पोखरा के पास सरसों के खेत में शव को पाया गया,  परिजनों के द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चैनपुर थाने में प्राथमिकी  दर्ज कराया गया। परिजनों के द्वारा आवेदन में बताया कि मृत मंगरु कुरैशी उम्र 38 वर्ष पिता मरहूम सुलेमान कुरैशी दिनांक 22 जून 2024 को अपने घर से बिना बताए चले गए थे जहां परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन उनका कहीं आता-पता नहीं चला 25 फरवरी 2024 को शाम में गांव के कुछ लोगों के द्वारा जानकारी मिला की एक व्यक्ति का शव शेरपुर के बगल में पड़ा हुआ है ।परिजनों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो गले में गमछा डाला हुआ  और मुंह से ब्लड आया हुआ था। परिजनों ने आशंका है कि किसी के द्वारा  हत्या किया गया है। मृत के बड़े भाई खुर्शीद कुरेशी ने बताया कि भाई को पहले से फरका भी आता था वही इस घटना की सूचना चैनपुर थाने को दिया गया। चैनपुर थाना प्रभारी  विजय कुमार द्वारा मौके पर पहुंचकर लाश को पंचनामा करा कर शव को भभुआ पोस्टमार्टम के बाद शव  परिजनों को  सौंप दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट