चैनपुर पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चैनपुर से सिंगासन सिंह यादव 

चैनपुर (कैमूर) ।। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से गस्ती दल ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार का चैनपुर थाना लाया गया   चैनपुर थाना प्रभारी विजय कुमार को गुप्त सूचना मिला की भदौरा  गांव से तीन लुटेरों का सूचना मिल रहा है   सूचना पाते ही। थाना प्रभारी विजय कुमार ने गश्ती दल एसआई विनोद कुमार यादव पुलिस बल के साथ भदौरा गांव में भेजा गया । जहा पुलिस ने तेजी से गांव पहुंचा जहा लुटेरों की नजर पुलिस की गाड़ी को आते देख कर भागने की कोशिश किया लेकिन पुलिस बल के जवानों ने उसे दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया 1 प्रमोद पासवान 2 नीतीश कुमार 3 प्रभात कुमार तीन ग्राम भदौरा थाना  चैनपुर जिला कैमुर का बताया गया ।चैनपुर पुलिस के द्वारा  लगातार छापेमारी किया जाता है उक्त तीनों को थाना ला कर चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल जांच कराकर भभुआ न्यायईक हिरासत में भेज दिया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट