
टैम्पू चालक से लूटपाट में तीन अभियुक्त देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 26, 2024
- 152 views
भभुआं (कैमूर) ।। चैनपुर थाना क्षेत्र के बाद डरवा फकराबाद नहर रोड में 20.02.2024 की रात्रि 7:30 बजे एक टैम्पू चालक उमेश प्रजापति को दो अज्ञात अपराधीयों द्वारा भभुआ पटेल चौक से केवा नहर का भाड़ा बुक कर ले जाने और पिस्टल का भय दिखाकर टैम्पू चालक से 2 हजार रुपया एवं उसका विवो कंपनी का मोबाईल जिसमे पे फोन और पेटीएम का कोड से लेने के आरोप में चैनपुर थाना में प्राथमिक दर्ज कराई गई थी जिसका उद्वेदन करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक कैमूर के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, भभुआं नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें डी०आयु०यु० टीम के द्वारा तकनीकि अनुसंधान, मानवीय आसूचना संकलन एवं अन्य माध्यम से ज्ञात हुआ कि बादी के मोबाईल से पे फोन द्वारा 2200 रुपया मोबाईल न०-8988027837 पर घटना के बाद ट्रॉस्फर किया गया है, जिसमें डी०आयू०टी० के टीम से सहयोग लेते हुए उक्त मोबाईल नंबर का डिटेल प्राप्त करने पर पाया गया कि उक्त मोबाईल कैमूर जिला के चैनपुर थाना अंतर्गत भादौरा गांव के भोला पासवान के पुत्र प्रभात पासवान के नाम से चल रहा है।
जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभात पासवान को पकड़ कर पूछताछ करने पर प्रभात पासवान के द्वारा स्वीकार किया गया कि वे अपने अन्य साथी भरत पासवान का पुत्र नीतीश पासवान, ददन पासवान का पुत्र प्रमोद पासवान, रामगहन प्रजापति का पुत्र सीताराम प्रजापति चैनपुर थाना क्षेत्र के भदौरा गांव निवासी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिए है। साथ ही कांड में लूटी गई वीवो कंपनी का मोबाईल नीतीश पासवान के पास से बरामद किया गया। नीतीश पासवान की गिरफ्तारी करते हुए मोबाईल बरामद किया गया एवं कांड में प्रयोग किया गया एक देशी कट्टा एवं दो मोटरसाईकिल भी बरामद करते हुए प्रमोद पासवान की गिरफ्तारी की गई है। इनके साथ ही सीताराम प्रजापति की गिरफतारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्टर