877.65 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक पिकअप गाड़ी व एक टाटा नेक्सॉन कार जप्त पांच लोग गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट 


कैमूर ।। जिला के मोहनियां थाना प्रशासन, मद्य निषेध विभाग व परिवहन प्रशासन के संयुक्त छापेमारी में 877.65 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक पिकअप गाड़ी व एक टाटा नेक्सॉन कार जप्त 5 लोग गिरफ्तार। संदर्भ में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से आरक्षी अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के द्वारा बताया गया कि दिनांक 28.02. 2024 को रात्रि गश्ती दल के पदाधिकारी परिवहन पुलिस अवर निरीक्षक विशाल कुमार सिंह के द्वारा वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार समय करीब 3:30 बजे समेकित जांच चौकी मोहनियां पहुंचकर मद्य निषेध टीम के सहयोग से शराब बरामदगी हेतु उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाली वाहनों की जांच किया जा रहा था। जिस क्रम में समय करीब 4:15 बजे यूपी के तरफ से एक पिकअप गाड़ी क्रमांक यूपी 65 एम टी-4505 आयी। जिसमें जांच के दौरान शराब पाया गया, तथा उसमें चालक सहित तीन व्यक्ति बैठे पाए गए। पिकअप में बैठे लोगों द्वारा बताया गया कि पीछे से कुछ लोग नेक्सॉन कार से आ रहे हैं, जो लाइनर का काम कर रहे हैं, तथा उसमें भी शराब है। इसके तत्काल ही पीछे से नेक्सॉन कार गाड़ी क्रमांक बी आर 45 क्यू-7326 आयी, जिसमें बैठे व्यक्ति पुलिस को जांच करते व पिकअप वाहन को पकड़े देखकर गाड़ी खड़ी कर भागने लगे, जिसमें दो व्यक्ति को प्रशासन द्वारा दौड़कर पकड़ लिया गया एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया पकड़े गए कार को जांच करने पर शराब बरामद किया गया। दोनों गाड़ियों से कुल 877.65 लीटर शराब बरामद किया गया, जिस जुर्म में दोनों गाड़ियों सहित छः मोबाइल एवं 6300 रुपए नगद जप्त करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार धंधेबाज पिकअप चालक अमित कुमार पिता अरविंद कुमार पिकअप का सहचालक मंटू बिन्द पिता किशुन बिन्द दोनों ग्राम- महुली, थाना- धीना, जिला- चंदौली उत्तर प्रदेश, पिकअप मालिक चंद्रजीत यादव पिता स्वर्गीय राजदेव यादव ग्राम- गुरेरा, थाना- बलुआ, जिला- चंदौली, उत्तर प्रदेश, अमरनाथ पासवान पिता सूर्यनाथ पासवान व पपलू सिंह पिता राजबहादुर सिंह दोनों ग्राम-खामिदौरा, थाना-दुर्गावती, जिला-कैमूर के निवासी बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार सभी धंधेबाजों को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट