कुएं में गिरने से 30 वर्षीय युवती की हुई मौत

संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट


रामपुर (कैमूर) ।। प्रखंड अंतर्गत बेलांव थाना क्षेत्र के पसाई गांव में  कुएं में गिरने से 30 वर्षीय युवती की हुई मौत। युवती कुआं में कब और कैसे ही गिरी किसी को कुछ पता नहीं। युवती के पिता जगनारायण पासवान ने बताया कि मेरी पुत्री ममता बुधवार को दोपहर में घर से खाना पीना खा कर निकली थी, शाम को लगभग पांच बजे तक घर पर नही आई, तो मैं और मेरे परिजनों द्वारा  खोज बिन किया जाने लगा। काफी खोज विन के बावजूद भी मेरी पुत्री का कुछ पता नही चला।काफी खोज बिन के बाद ग्रामीणों व परिजनों के शक पर की घर के 500 मीटर की दूरी पर कुआ के पास प्रतिदिन फूल तोड़ने जाती थी, जहां जाकर देखा गया तो मेरी पुत्री का हवाई चप्पल जो पहनी थी पानी पर तैर रहा था। शक के आधार पर लोहे का झाम मंगा कर ग्रामीणों द्वारा कुआ में डालकर खोजने का प्रयास किया जाने लगा।ग्रामीणों द्वारा घण्टों मस्कत के बाद  मेरी पुत्री के कपड़े में झाम फंसा काफी प्रयास के बाद ग्रामिणों के सहयोग से शव को रात लगभग 8:30 बजे तक कुंआ से निकाला गया। घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लिया गया। सदर अस्पताल भभुआं में शव का अंत्य परीक्षण के उपरांत शव को दाहसंस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया। मृत्तिका दो भाई एक बहन बताए जाती है। तीनों भाई बहन में मृतका ममता कुमारी सबसे बड़ी थीं, दूसरे नम्बर पर टप्पू पासवान सबसे छोटा मुकेश पासवान दो भाइयों के बीच मे एक ही बहन थी। भाइयो की कलाई सुनी रह जयेगी,राखी कौन बांधेगा भाई कह कह कर रो रहे थे। भाईयों की इस बात को सुन ग्रामीणों का भी आंसू छलक जा रहा था।इधर मृतका के मां का रो रो कर बुरा हाल है गांव की महिलाओं द्वारा पानी का छिटा मारकर होस में लाया जा रहा था।गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। मृतक के पिता व दोनो भाई मेहनत मजदूरी कर अपने परिवारों का पालन पोषण करते है।गौरतलब है कि ग्रामीणों द्वारा कहते सुना गया कि गांव के बीचों बीच कुंआ है, अगर सरकार के योजना के माध्यम से कुएं का जीर्णोद्वार कराया गया होता, तो शायद युवती की जान नही गई होती।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट