पीएनबी आरसेटी चैनपुर में वित्तीय सलाहकार अशोक कुमार श्रीवास्तव के द्वारा दिया गया जानकारी

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव 


चैनपुर(कैमूर)- थाना क्षेत्र अंतर्गत पीएनबी आरसेटी चैनपुर में वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा 26 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक वित्तीय साक्षरता मनाया जा रहा है जिस उद्देश्य से ग्राहकों को वित्तीय  साक्षर करना है वित्तीय साक्षरता का स्लोगन है करो सही शुरुआत बनो वित्तीय स्मार्ट इस आलोक के तहत पंजाब नेशनल बैंक कैमूर के वित्त एवं ऋण सलाहकार एवं पंजाब नैशनल बैंक हाटा के पूर्व मैनेजर श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव मृत्यु प्रबंधन पंजाब नैशनल बैंक द्वारा विभिन्न वर्ग जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए व्यक्तियों को वित्तीय जानकारी दी गई  वित्तीय गण  श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जीविका दीदीयो स्कूल के छात्रा-छात्राओं  ग्रामीण जनता ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण आर्थिक को बैंक बचत के फायदे जमा एवं ऋण योजनाएं सामाजिक सुरक्षा योजनाएं साइबर क्राइम और बचत इत्यादि के बारे में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान  बताया गया और उनकी संकाओं का भी समाधान वित्तीय सलाहकार के द्वारा किया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट