अवैध लकड़ी का परिचालन कर रहे ट्रक सहित चालक को मोहनिया मध्य निषेध चौकी पर किया गिरफ्तार

कैमूर- वन प्रमंडल पदाधिकारी भा0 व0 से0 चंचल प्रकाशम के निर्देश पर  मोहनिया थाना क्षेत्र में निरीक्षक मधनिषेध, समेकित जांच चौकी मोहनिया के द्वारा शीशम, जामुन, नीम एवं अन्य प्रजातियों की लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे ट्रक (UP-43 T 8451) को पकड़ कर वन विभाग को सूचित किया गया। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मोहनिया वनपाल गौरव कुमार एवं गश्ती दल घटना स्थल पर पहुंचकर लकड़ी के परिवहन से संबंधित परिवहन अनुज्ञा पत्र की मांग ट्रक चालक से की गई, परंतु चालक के द्वारा परिवहन अनुज्ञा पत्र नहीं दिखाया गया।  ट्रक (UP-43 T 8451) को जब्त कर एवं ट्रक चालक को गिफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। ट्रक पर लगभग 80 पीस शीशम, जामुन, नीम एवं अन्य प्रजातियों की लकड़ी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट