
करो सही शुरुआत बनो वितीय स्मार्ट को लेकर जिला वित एवं ऋण सलाहकार के द्वारा बचत एवं साइबर से हो रहे फ्रॉड से बचाने के लिए दिया जानकारी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 01, 2024
- 334 views
रिपोर्ट सिंगासन सिंह यादव
चैनपुर (कैमूर)- भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा चलाया जा रहा वित्तीय साक्षरता सप्ताह के आलोक में पंजाब नैशनल बैंक कैमूर पीएनबी के वित्त एवं ऋण सलाहकार श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कैमूर के सिकठी गांव में करीब सैकड़ो जीविका दीदी को बचत करने के लिए फायदे एवं बैंक से प्रदान की जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाएं डिजिटल बैंकिंग लोकपाल बैंक से ऋण लेने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया जीविका दीदी के शंकाओं का समाधान भी किया गया वहीं जानकारी पाकर जीविका दीदीयो में खुशिया देखा गया इस अवसर पर आरसेटी चैनपुर के डायरेक्टर मनोज कुमार एवं सीएफएल कर्मचारी भी मौजूद थे
रिपोर्टर